बिच्छू के काटने का उपचार
बिच्छू जैसा भयानक जीव जब किसी को काटता है तो उसका दर्द कोई नहीं सोच सकता है यदि किसी को इस तरह की परेशानी हो तो इसका इलाज़ है सिलिसा २०० नामक दवा । इस दवा को बिच्छू के काटने पर एक एक ड्राप १० -१० मिनट के अंतर पर तीन बार देना है इससे बिच्छू का डंक भी बाहर निकल आएगा । इस दवाई को बिच्छू के अलावा ततैया काटने पर , सुई चुभने पर या कांटा चुभने पर भी ऐसे ही इस्तेमाल कर सकते है यह बहुत तेज़ दर्द निवारक दवा है जो मिटटी से बनती है ।
No comments:
Post a Comment